Monday, November 21, 2011

खोज अभी जारी है

द्वन्द चल रहा अंतर्मन में
यह कैसी लाचारी है
जीवन के सच में सच्चाई की
पर खोज अभी भी जारी है|

निकल चुका है आधा जीवन
पर कुछ करने की तयारी है
बहुत मिला है इस दुनिया से
पर खोज अभी भी जारी है|

सबको मिलता सोच समझ कर
समय बड़ा व्यापारी है
दिल को छूने वाले पल की
पर खोज अभी भी जारी है|


बचपन के दिन बीते सरपट
अब सर पे दुनियादारी है
बचपन के कुछ सपनो की
पर खोज अभी भी जारी है|

"It's a magical world, Hobbes, ol' buddy... Let's go exploring!"
~ Calvin in "Calvin and Hobbes" by Bill Waterson