घर से बिछड़े हुए बहुत दिन
अब मन मेरा व्याकुल है
ये तेज़ शहर है
यहाँ ज़िंदगी सरपट भागी जाती है
गन्तव्यहीन अन्धी दौड़ में
जाने दुनिया क्या पाती है
इस तेज़ रफ्तार दौड़-भाग में
वृद्ध हो चला हूँ असमय ही,
माँ मेरा बचपन लौटा दो
अब मन मेरा व्याकुल है।
घर से बिछड़े हुए बहुत दिन
अब मन मेरा व्याकुल है।।
Times have changed and times are strange Here I come, but I ain't the same Mama, I'm coming home ~ Ozzy Osbourne